इटावा थाना इकदिल क्षेत्र के नंगला पीते में दबंगों का कहर गरीब के घर का निकल रहा पानी को किया बंद

0
66

इटावा थाना इकदिल क्षेत्र के नगला पीते में दबंगों ने जबरन किसान के घर का निकल रहा पानी नाली को किया बंद किसान के घर मे भर रहा है गन्दा नाली का पानी किसान लगातार ग्राम प्रधान से लगा रहा है न्याय की गुहार दबंगों के आगे ग्राम प्रधान भी हुआ नतमस्तक 10 दिन बीत जाने के बाद भी नाली को नही खोला गया जिससे घरों में भर रहा है गंदा पानी पीड़ित लगा रहा है न्याय की गुहार उत्तर प्रदेश सरकार सम्बन्धित अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में नाली खड़ंजों एवं बेहतर विकास के लिए आदेश दिए गए हो लेकिन दबंगो के कहर के आगे गांव में गलियों एवं नालियां नरक बनी हुई है ग्राम नगला पीते में यही हाल है लोगों का निकलना मुश्किल है दबंगों ने नालियां बंद कर दी है गन्दा पानी घरों में घुस रहा है जब गरीब पीड़ित आवाज उठाता है तो दबंग उसके साथ मारपीट कर देते है अब देखना होगा योगी सरकार में गरीब को न्याय मिलता है या फिर घरों में भर रहा गन्दा पानी के साथ परिवार की जिंदगी जीवन यापन करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here