उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की शहर व जिला कमेटी का विस्तार,भ्रष्ट अधिकारियों एवं अपराधियों के लिए व्यापारी नरम चारा, इसलिए संगठित रहना जरूरी

0
57


इटावा आज शहर के मुहल्ला उर्दू में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा नें की,कार्यक्रम में शहर वा जिला कमेटी का विस्तार किया गया,जिसमें जिलाअध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा नें मु.दिलशाद पहलवान को शहर उपाध्यक्ष,मु.आमिर एंव निरंकार यादव को शहर सचिव मनोनीत किया गया, एंव गौरव यादव टी टाइम को जिला सचिव का दायित्व सौंपा गया, इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि पूरे जिले में संगठन का पुनर्गठन एंव सदस्यता अभियान चल रहा है, व्यापारी भ्रष्ट अधिकारियों एंव अपराधी तत्वों के लिए एक नरम चारा है, इसलिए संगठित रहना जरूरी है ,इस अवसर पर उपस्थिति संगठन के पदाधिकारियों नें नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महिला प्रदेश मंत्री श्री मती गुड्डी बाजपेयी, जिला उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, उद्योग मंच अध्यक्ष भारतेंद्र भारद्वाज, लाइन पार शहर अध्यक्ष दिनेश यादव, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा,जिला सचिव जैनुल आबदीन,युवा जिला महासचिव अजीत कुमार, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव , महिला शहर अध्यक्ष ममता दुबे, शहर सचिव बंदना वर्मा,पूजा श्री वास्तव ज्योति पालीवाल,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here