इटावा।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश श्री चवन प्रकाश जी ब जिला सचिव अपर जिला जज श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव जी के आदेश अनुसार
नगर पालिका परिषद इटावा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वेस्ट टू वन्डर पार्क ( देवकीनंदन पार्क) इटावा चौगुर्जी , इटावा में सफाई एवं पौधारोपड़ अभियान चलाया गया।
डा०हरिशंकर ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका परिषद इटावा एवं परियोजना विश्लेषक जयवीर सिंह , डीपीएम – सुनील कुमार ने पौधों के माहत्व तथा सफाई पर चर्चा करते हुए बताया कि पौधे हमारे जीवन का आधार है तथा सफाई स्वास्थ की रक्षक है।
उपस्थित सुभाष चंद्र पीएलबी , सोनेलाल पटेल – प्रदेश संगठन सह सचिव , अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद ,लवलेश कठेरिया – चेयरमैन प्रतिनिधि , इटावा , ज्ञानेन्द्र , नगर पालिका परिषद इटावा से अंशुल , आशिफ , पवन एवं सफाई मित्रों तथा पार्क में उपस्थित बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।