अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की श्री लक्ष्मी वाटिका , इटावा में हुई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बैठक

0
30


आज इटावा के श्री लक्ष्मी वाटिका गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पहली बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें इटावा.नगर के तमाम पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। बैठक को कानपुर से पधारे परिषद के प्रदेश संगठन सह-सचिव पूर्व सैनिक सोने लाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि फौजी को सेवानिवृत्त होने के बाद परिवार की जिम्मेदारियों के साथ साथ समाज की जिम्मेवारियों का भी ध्यान रखना चाहिए। समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों, छुआछूत, असमानता आदि दूर करने की दिशा में काम करना चाहिएअसामाजिक तत्वों की पहचान कर शासन प्रशासन को अवगत कराने की भी जिम्मेदारी उठानी होगी । क्योंकि हम सैनिक जब पहली बार देशसेवा की शपथ लेतै है तो वह शपथ सेवानिवृति के बाद भी हमारे साथ रहती है। हम अपनी वह शपथ वापस नहीं करते है और देश सेवा में सदैव लगे रहते है। यही उसकी समाज के लिए उपयोगिता भी है। अपने लिए संसार का हर प्राणी जीता है लेकिन दूसरों के काम आना यह मनुष्य के भाग्य में ही है। हम सबको देशहित, समाजहित और सैन्यहित के लिए स्वयं को समर्पित करने की दिशा में आगे बढ़ना है। सेवानिवृत्ति के बाद यदि हम समाज के लिए कुछ करेंगे तो समाज में हमारा सम्मान भी होगा और स्वयं को भी गौरव की अनुभूति होगी। बैठक का संयोजन डा हरिशंकर पटेल ने किया
बैठक में के के त्रिपाठी ,रणवीर सिंह चौहान ,राजबहादुर सिंह ,प्रताप सिंह भदौरिया , सुरेश सिंह भदौरिया , उपेन्द्र सिंह , विश्राम सिंह , विमलेश कुमार , आशुतोष कुमार , अनिल कुमार चतुर्वेदी , और वीरेन्द्र कुमार गुप्त मुख्य रूप से उपस्थित रहकर अपनी- अपनी राय भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here