इटावा। स्थानीय नारायण वैंकट हाल में 23 सितम्बर से प्रारम्भ हुए संस्कृति सप्ताह के कार्यक्रमों का 29 सितम्बर को माननीया श्रीमती सरिता भदौरिया सदर विधायक द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ भव्य रूप से समापन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इन्द्र नारायण पाण्डेय शाखा अध्यक्ष, मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया सदर विधायक , विशिष्ट अतिथि श्री संजय अग्रवाल क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क व श्री विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा ने भारत माता और स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर माल्यार्पण करके चन्दन लगाया तदुपरान्त दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सभी उपस्थिति लोगों ने वन्दे मातरम् का खड़े होकर गान किया। संयोजक मुन्ना लाल वर्मा व राजीव अवस्थी ने सभी अतिथियों को पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिषद् लगातार सेवा और संस्कार युक्त कार्यों को निरन्तर करती रहती है। बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा हों इसके लिए परिषद् सदा सुन्दर कार्यक्रमों को आयोजित करके समाज में उत्कृष्ट सन्देश दे रही है।अतः हम सेवा, संस्कार को अंगीकृत करके समाज में उत्कृष्ट कार्य करते हुए आगे बढ़ते रहें। विशिष्ट अतिथि संजय अग्रवाल ने बताया कि परिषद् के लोगों को समाज के विशिष्ट जनों से सम्पर्क करते रहना चाहिए जिससे परिषद् में अच्छे लोग सम्मिलित होकर समाज सेवा कर सकें। विशिष्ट अतिथि विवेक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि संस्कृति सप्ताह का आयोजन बच्चों में संस्कार पैदा करने के लिए किया जाता है। बच्चों की प्रतिभा प्रतियोगिताओं के माध्यम से मुखरित होती हैं। कार्यक्रम के प्रारम्भ में परिषद् अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय ने मंचासीन अतिथियों का परिचय प्रदान करते हुए सभी का स्वागत किया। परिषद् के वरिष्ठ सदस्य बी. के. सिंह ने परिषद् के इतिहास को भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा ने प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जिसमें अर्चना मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कालेज ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम और पान कुंवर इण्टर नेशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्रीमती सरिता भदौरिया ने अर्चना मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मन्दिर इ. का. की प्रधानाचार्या को चल वैजन्ती प्रदान कर पुरस्कृत किया। थियोसोफिकल इ. का. की शिक्षिका श्रीमती सुषमा पाराशर को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। विशिष्ट अतिथियों और परिषद् के सदस्यों द्वारा संस्कृति सप्ताह कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। संयोजक हरी शंकर त्रिपाठी,नन्द कुमार यादव, श्रीमती शैलजा पाठक, श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ, श्रीमती निशा गुप्ता ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। पुरस्कार वितरण सुधा नेत्र चिकित्सालय रामा देवी उत्सव गार्डन निकट नुमाइश चौराहा इटावा के सौजन्य से हुआ।
इस अवसर पर परिषद् के जगदीश प्रसाद पाण्डेय संरक्षक, राजीव लोचन दीक्षित सचिव, आशा राम मिश्रा, आनन्द प्रकाश नारायण दुबे, एस. एन. चौधरी, ओम नारायण शुक्ला, शैलेष कुमार पाठक एडवोकेट, अश्वनी कुमार मिश्रा, कुलदीप कुमार अवस्थी, अत्रि दीक्षित,विवेक रंजन गुप्ता , राम शरण गुप्ता, सन्तोष कुमार प्रजापति, शिव कुमार दुबे, बुद्ध प्रकाश श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र वर्मा, अविनाश कुमार पाल, बृजेश कुमार राठौर, दाऊ दयाल, श्रीमती शैलजा तिवारी, श्रीमती मिथलेश त्रिपाठी, श्रीमती ममता दीक्षित सहित अनेक विद्यालयों से आए शिक्षक, शिक्षिकाएं और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। सभी बच्चों में फल और बिस्कुट भी वितरित किए गए। संयोजक हरी शंकर त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, सदस्यों,शिक्षक शिक्षिकाओं , अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।