देवी देवताओं की मनमोहक झांकियों के साथ भरथना में निकाली गई भगवान शंकर जी की भव्य बारात

0
70

पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव व नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव (गुल्लू) व कमेटी पदाधिकारियों ने साथ मिलकर दिखायी बारात को हरी झंडी

इटावा। भरथना सोमवार को श्रीरामलीला कमेटी रजि० भरथना के तत्वाधान में कुंअरा ब्लॉक परिसर में स्थित दुर्गा माता मंदिर में रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारीयों द्वारा भगवान शंकर जी की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना और आरती कर भगवान शंकर जी की बरात को पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव व नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव (गुल्लू) ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर भगवान शंकर जी की बारात को नगर भ्रमण को रवाना किया गया।

कस्बा के प्रमुख मार्गों राजागंज, मोतीगंज, तिलक रोड़, आजाद रोड़, मंदिर दान सहाय, गिरधारीपुरा, मंडी समिति होते हुए पुराना भरथना, बालूगंज, जवाहर रोड़ आदि से ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों के साथ भगवान शंकर जी की बरात में सुशोभित भगवान ब्रह्मा, विष्णु, गणेश, मां दुर्गा, नंदी पर सवार भगवान शिव पार्वती, रामलला की मनमोहक झांकी, मां काली का रूद्र रूप एवं राधा-कृष्ण का मनमोहक नृत्य देख दर्शकों ने खूब सराहा एक दर्जन से अधिक मनोहारी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, दोपहर के करीब 3 बजे से शुरू हुई बारात को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर महिलाओं व बच्चो समेत, कस्बा वासियों ने जगह-जगह भगवान शंकर जी की आरती उतारी, व भोग प्रसाद चढ़ाया व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। बारात भ्रमण के दौरान कमेटी पदाधिकारीयों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का भी व्यवस्था सुरक्षा के दृष्टिकोण से सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर कमेटी संरक्षक मनोज यादव बंटी, सत्यप्रकाश यादव, बृजपाल सिंह जादौन, अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव (केके), महामंत्री अजय तिवारी (गब्बू), कोषाध्यक्ष गणेश कौशल, प्रवीण दुबे मीनू, डॉ सुनील बाजपेयी, रजत कठेरिया, गिरीश नारायण शुक्ला, रामअवतार गुप्ता, राजेश सविता, भगवान दास शर्मा, पंकज पोरवाल, सभासद प्रवल कश्यप, राजकुमार भारती आदि तमाम लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here