गाजियाबाद थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के मंडोला विहार सपना इनक्लेव मे चोरों का आतंक लाखों के जेवर एवम नगदी चोरी

0
52

गाजियाबाद।पीड़ित मनु चौहान ने बताया कि 29 /9 /2024 वह 30 /9./2024 की रात्रि में मेरे आवास के ताले तोड़कर अलमारी में रखे 22000 नगद एक सोने की अंगूठी एवं एक सोने कान के टॉप्स तथा 200 ग्राम की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति चोरी कर ली गई है बताया कि आज सुबह 30/ 9/.2024 को करीब सुबह 6:00 बजे पड़ोसी के द्वारा बताया गया कि गेट का ताला टूटा हुआ है जब मैं घर के अंदर देखा तो सारा सामान तीतर बितर पड़ा हुआ था और घर में चोरी हुई है जिसकी पीड़ित ने थाना ट्रोनिका सिटी में तहरीर दे दी है

और उधर चोरों का आतंक दूसरे घर पर भी बरकरार रहा पीड़ित पंकज मौर्या ने बताया कि मंडोला विहार के सपना 2 में रहता है कार्यालय नोएडा में होने के कारण वसुंधरा गाजियाबाद में रहता है और हर शनिवार रविवार को यहां आते हैं 29 को यहां लगभग 3:30 तक रहे और सारे ताले गेट के और अलमारी के लगाकर गए थे आज दिनांक 30.9.2024 को करीब 6:00 बजे पड़ोसी द्वारा सूचना दी गई की में गेट का ताला टूटा हुआ है जिसकी सूचना मैं 112 पर दी जिसमें हमने वहां घर के अंदर देखा कि घर का सामान तीतर बितर बिखरा पड़ा हुआ है और घर में चोरी हो गई देखा की चोरी का सामान लगभग कैश 25000 रुपए चांदी की पायल 4 नाग 28000 रुपए बच्चों के नाक कान के सोने के जेवर 17500 और एक मंगलसूत्र 125000 चांदी का सिक्का ₹3000
सोने के 1 सिक्का₹70000 और चांदी के कड़े ₹10000
लगभग 436000 की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसकी पीड़ितों ने थाना ट्रोनिका सिटी पर तहरीर दे दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here