इटावा – भरथना थाना क्षेत्र के बंधारा के पास बुधवार की शाम करीब 07 बजे इटावा-कन्नौज हाईवे पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई वही साथ में बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा , जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया । जानकारी के मुताबिक ग्राम चलनिया बेर के रहने वाले अवधेश कुमार अपनी सास मीरा देवी को लेकर उनके घर हठनौली छोड़ने जा रही थे तभी बंधारा गांव निकलते ही उन्हें रोड़ पर डामर का चिड़काओ दिखाई दिया तो वह दूसरी साइड से बाईक को लेकर जाने लगे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक में जोरदार टक्कर हो गई जिससे एक बाइक पर सवार दो लोग सड़क पर गिर पड़े।
दूसरी बाइक का चालक बाइक को छोड़कर मौके से फरार हो गया , राहगीरों ने देखा सड़क पर एक महिला घायल अवस्था में तड़प रही है एक पुरुष बीच रोड़ पर लहू से लस्तपस्त पड़ा है तभी घटना की सूचना भरथना थाना पुलिस को दी, मौके पर भरथना थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे जहां उन्होंने महिला को तड़पता देख आनन-फानन में मुख्यालय से एंबुलेंस को बुलाया और सड़क पर पड़े दोनों घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहां डॉक्टर ने देखते ही अवधेश कुमार उम्र 30 वर्ष पिता जगदीश को मृत घोषित कर दिया ।
जिला अस्पताल पहुंचे मौसी के लड़के सिंटू ने जानकारी देते हुए बताया अवधेश कुमार ग्राम चलनिया , बेर के रहने वाले हैं जो भरथना के ब्रजराजनगर में रहते हैं जो अपनी सास मीरा देवी को लेकर उनके घर हथनौली छोड़ने के लिए जा रहे थे साथ में अपने पिता के लिए खाना लिए थे । अवधेश कुमार की शादी 10 वर्ष पूर्व ज्योति के साथ हुई थी, जिनके दो बच्चे देव 7 वर्ष कृष 2 वर्ष है। अवधेश की मौत के बाद परीजनों में कोहराम मचा हुआ है ।