जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155 वी जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण किया

0
58

इटावा

जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155 वी जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण किया

एवं उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान का गायन भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रगान के उपरांत राष्ट्र की रक्षा और उसकी एकता तथा अखंडता सुनिश्चित करने तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को साल भैटकर ,माला पहनाकर सम्मानित किया।

इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भी महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दो महापुरुषों का जन्म दिवस है, जिन्होंने अपने जीवन को सादगी विनम्रता त्याग के साथ व्यतीत किया

उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों ने जो कहा वह करके दिखाया शब्द और कर्म में कोई अंतर नहीं समझा एवं हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलें तभी हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि हमें उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए आज गांधी जी द्वारा स्वयं एवं अहिंसा के पथ पर चलकर जिस प्रकार से देश को आजाद कराया था उसी से आज विश्व में अन्य देशों द्वारा प्रेरणा लेकर शांति बनाए रखने के लिए गांधी जी की जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है गांधी जी द्वारा महिलाओं के उत्थान सम्मान एवं गरीबों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर महिलाओं गरीब वर्ग से संबंधित व्यक्तियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका निराकरण किया जाए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सादगी सरलता के साथ कैसे जीवन व्यतीत किया जाता है शास्त्री जी ने अपनी दूरदर्शिता से जय जवान जय किसान नारे से किसानों एवं जवानों के जीवन को चरितार्थ करते हुए कहा था कि देश का किसान उन्नत होगा तो देश उन्नति करेगा एवं सीमा के प्रहरी सजग रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने कहा कि हम सबको गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से सीख लेनी होगी,उनके जीवन चरित्र को मनन करें उनका अनुसरण करें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि किसी को संदेश देने से पूर्व पहले अपने जीवन में आत्मसात करें अपने आप में सुधार लाएं तब दूसरों को अपनाने के लिए प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक आदर्श है उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उस समय नवनिर्मित राष्ट्र निर्माण में अप्रतिम योगदान रहा बहुत बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद हमारे देश के स्थाई तरह हमारे देश में विभिन्न भर भर में लोगों ने फिर भी अपने स्थायित्व को नहीं खोया स्थायित्व के कारण ही हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता पर महात्मा गांधी ने संवाद शैली खुशहाल भारत की कल्पना की थी हम सब को उनके सपनों को साकार करना है। कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा द्वारा किया गया।

उक्त अवसर पर स्वतंत्र पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी, नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह,उप जिलाधिकारी न्यायक राजेश वर्मा ,उप जिलाधिकारी न्यायक देवेंद्र पांडे सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here