जिलाधिकारी औरैया एक बार फिर आए सुर्खियों में,
ट्राई साइकिल की मांग करने पहुंचे बुजुर्ग को खुद उठकर बैठाया कुर्सी पर,
डीएम द्वारा ऐसा कार्य करने से बुजुर्ग की आंखें हुई नम,
जिला अधिकारी को दिया धन्यवाद बुजुर्ग बोला भगवान चिरंजीवी भव,
दिबियापुर थाना क्षेत्र का निवासी था बुजुर्ग ,
ट्राई साइकिल की मांग करने के लिए था पहुंचा बुजुर्ग,
जिला अधिकारी ने सीडीओ को तत्काल साइकिल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश,
डीएम ने ऑटो बुलाकर बुजुर्गों को पहुंचाया उसके घर,
बुजुर्ग से डीएम बोले आप लोगों की सेवा ही मेरा परम कर्तव्य,
डीएम ने दिव्यांग बुजुर्ग को सीनरी भेंट कर किया सम्मानित,
डीएम की एक और दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।