इटावा के समस्त विस्फोटको एवं पटाखों को स्टोरेज करने वाले/बनाने वाले एवं विक्रय करने वाले दुकानदारो का गोष्ठी का हुआ आयोजन

0
40

इटावा।आज दिनांक 03.10.2024 को
आगामी त्योहारों के दृष्टिकोण से श्रीमान महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा, उ0 प्र0, लखनऊ महोदय के आदेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय के निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, सनद कुमार द्वारा फायर स्टेशन पुलिस लाइन इटावा पर जनपद इटावा के समस्त विस्फोटको एवं पटाखों को स्टोरेज करने वाले/बनाने वाले एवं विक्रय करने वाले दुकानदारों की गोष्ठी आयोजित कर जनहित को ध्यान में रखते हुए अग्नि सुरक्षा एवं इवेक्वेशन के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।इस गोष्ठी में सभी दुकानदारों द्वारा सहभागिता कर सहयोग प्रदान किया गया।

प्रेषक
सनद कुमार,
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी,
पुलिस लाइन इटावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here