इटावा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उनकी धर्मपत्नी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में आयोजित किये गये विभिन्न स्वच्छता सम्बन्धी कार्यक्रम एवं किया गया श्रम-दान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में उनकी धर्मपत्नी नीलम राय वर्मा द्वारा स्वयं रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित पुलिस मॉर्डन स्कूल में उपस्थित होकर स्कूल परिसर में साफ-सफाई कार्यक्रम किया गया इस दौरान उनके द्वारा स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई की गयी एवं सभी को स्वच्छता से संबधित विभिन्न आदतों को अपनाने, प्लास्टिक अपशिष्ट और कचरा प्रबंधन एवं कचरा मुक्त वातावरण बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही सभी को अपने आस-पास रहने वाले नागरिकों को स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया और यह भी कहा गया कि अपने आस-पास सभी को स्वच्छता के महत्व समझायें
साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को अधिक से अधिक स्वच्छता के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिये जागरूक करें । साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रम-दान करें
इस दौरान पुलिस मॉडर्न के प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।