साबित गंज में चला बिजली चेकिंग अभियान, व्यापार मंडल ने मौके पर पहुंच कर अधीक्षण अभियंता से की वार्ता, निर्दोष व्यापारियों पर न हो कार्यवाही

0
40

इटावा
आज शहर के साबित गंज क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता
मनोज कुमार गौड़ के नेतृत्व में चार पांच टीमों के साथ छापेमारी की जिससे व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया, सूचना पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे, और अधीक्षण अभियंता से बात की,व्यापारी नेताओं नें कहा कि विभाग की टीम घरों मे न घुसे ,मीटर घर के बाहर लगे हैं, हर व्यक्ति चोर नहीं है विभाग को यह नजरिया बदलना पड़ेगा, लाइनें जर्जर हैं, आये दिन फाल्ट होते हैं, क्षेत्र में लोड जाता है, अत यहां नये ट्रान्सफार्मर लगाये जाएं ,पदाधिकारियों मे प्रमुख रूप से उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज, मीडिया प्रभारी इश्तयाक कुरैशी, जिला सचिव सै.लकी सहित तमाम व्यापारी नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here