HomeUncategorizedट्रेन से सांड टकराने पर पटरी से उटक कर आये तेज रफ्तार...

ट्रेन से सांड टकराने पर पटरी से उटक कर आये तेज रफ्तार पत्थर से प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी के सिर में लगाने से आई चोट

इटावा । भरथना दिनांक 05.10.2024 को बीते शुक्रवार की रात समय करीब 00.30 बजे गाड़ी संख्या 14113 देहरादून एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन भरथना पर सांड टकराने पर पटरी से उटक कर आये तेज रफ्तार पत्थर से प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी 1128 कमलकांत के सिर में जा लगा जिससे उनके सिर में काफी चोट लग गई खून बहने लगा तुरंत वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक केंद्र भरथना में पहुंचाया डॉक्टर ने चोट के घाव को देखते हुए टांके लगा कर मल्हम पट्टी की।डॉक्टर ने उनको आराम करने की सलाह दी है।उनसे बात करने पर पता चला अब वह स्वस्थ और ठीक महसूस कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular