HomeUncategorized28 वां श्री नवदुर्गा पूजा समिति के द्वारा 108 मंगल कलश यात्रा...

28 वां श्री नवदुर्गा पूजा समिति के द्वारा 108 मंगल कलश यात्रा निकालकर महोत्सव की हुई शुरुआत

भरथना शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में श्री नवदुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य, 108 मंगल कलश यात्रा मां ज्वालादेवी के ज्योति के साथ मोतीगंज से नगर के विभिन्न मंदिरों पर भ्रमण करते हुए निकाली गई। इसके साथ ही 28वें श्रीनवदुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ हो गया।


कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां पीले वस्त्र धारण किए सिर पर मंगल कलश को धारण कर नगर के विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर पर गईं। आचार्य अमित मिश्रा, राहुल दीक्षित द्वारा कराए गए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिविधान से कलशों की पूजा अर्चना कर महोत्सव पंडाल में स्थापना करवाई गई। जहां सांय के समय प्रतिदिन संगीतमयी आरती के साथ पूजन अर्चना का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष संजीव दीक्षित गपूड़े, पोरवाल ने बताया कि 12 अक्टूबर तक चलने वाले नवदुर्गा पूजा महोत्सव में प्रतिदिन मां के विभिन्न स्वरूप के भव्य दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू, समिति के संरक्षक ब्रजेश कुमार गुप्ता रूपे, श्रीकृष्ण पोरवाल, श्रीभगवान पोरवाल, हरिओम दुबे, अध्यक्ष संजीव दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष विपिन पोरवाल, उपाध्यक्ष सोनू मिश्रा, मंत्री कपिल पोरवाल, उपकोषाध्यक्ष अमित सविता, अनूप कुमार वर्मा, सूरज कुमार, अतेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मोनू शुक्ला, दीपू कुमार चौधरी, दीपू कुमार अवस्थी, अरविंद चौरसिया, आशीष पोरवाल लालू, पम्मी यादव आदि लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर भरथना चौकी इंचार्ज अरमर्दन सिंह, एस आई सुरेश यादव, एस आई ईदू हसन, एस आई रईस पाल सिंह, एस आई सुमेश सिंह अपने हमराहियों के साथ पूरी कलश यात्रा में उपस्थिति रहे सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी का कार्य सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular