नोएडा शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट ने किया दुर्गा सप्तसती का पाठ एवं महा आरती

0
110


दिनांक 05 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को सनातन धर्म मंदिर से.-19 नोएडा मैं शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट ने सनातन धर्म मंदिर समिति , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं केला मेला गिगी देवी चेरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय की कामना करते हुए सनातन धर्म मंदिर में 18 वां विशाल माँ दुर्गा सप्तशती का पाठ शांभवी महामुद्रा में पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महाआरती का भव्य आयोजन किया माँ दुर्गा सप्तशती का पाठ संस्था की महासचिव एवं कथा वाचिका श्रीमती कनक लता (कनक) के द्वारा किया गया

इस अवसर पर शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर चन्द्र पोरवाल, संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कै. विकास गुप्ता, पूर्व सिंचाई मंत्री नवाब सिंह नागर, सांसद प्रतिनिधि संजय वाली, जिला महासचिव भाजपा गणेश जाटव एवम उमेश त्यागी,अल्पेश गर्ग, महा मंडलेश्वर हितेश्वर नाथ जी, आचार्य देव मुरारी बापू,

डॉक्टर वी के गुप्ता चेयरमेन सुमित्रा हॉस्पिटल, डॉ. डी के गुप्ता चेयरमेन फेलिक्स हॉस्पिटल, डॉक्टर रश्मि गुप्ता,राजीव त्यागी,रमन पोरवाल (प्रदेश अध्यक्ष) सत्यनारायण गोयल, के के जैन,धर्मवीर बंसल, अतुल गुप्ता, अनुज गर्ग, रोहतास गोयल, राज कुमार अग्रवाल, एड. मनोज गुप्ता, शैलेन्द्र पोरवाल, नवीन पोरवाल, सुनील कुमार पोरवाल, मनोज गुप्ता, हर्षल पोरवाल, संदीप पोरवाल ,अमित पोरवाल, राहुल भाटिया, अमिष राजवंशी,मनोज पोरवाल , सुरेन्द्र गर्ग,नितिन पोरवाल, शिव प्रकाश पोरवाल,मुन्नू भैया, हरि शंकर जी, एड. बाल किशन, प्रमोद गुप्ता अपना बाजार,राहुल जी, मौर्य जी,

मनोरंजन जी, यश अग्रवाल, रामकुमार शर्मा जी, नरेश बंसल जी, हरि ओम राजस्थान, संदीप जैन, मयंक पोरवाल, सक्षम पोरवाल,एड.पूनम गुप्ता,इंदु अग्रवाल, शारदा सिंघल, नमिता वाली, सविता शर्मा, संगीता शर्मा, इंदू यादव, आशा गुप्ता,किरण चंदोला, रेनू बाला शर्मा, चंद्रकांता पोरवाल लोनी,मधुबाला वैश्य, कुसुम पोरवाल, सुशीला शर्मा, ममता तिवारी, छाया जी ,कुसुम चौधरी, गीता पोरवाल, गुंजन पोरवाल, बेबी पोरवाल, मोहिनी पोरवाल, माधुरी पोरवाल, पुष्पा मिश्रा, नेहा पोरवाल, विनीता पोरवाल, तृप्ता पोरवाल ,निशा पोरवाल,रागिनी पोरवाल, स्वेता पोरवाल,सुजाता पोरवाल, मीनू पोरवाल, रूबी गुप्ता, नितिन गुप्ता,अंशु पोरवाल, पारुल पाठक,सरोज पोरवाल, रेखा पोरवाल, शिखा पोरवाल, ज्योति पोरवाल, शिवानी पोरवाल, ममता सेंगर, कल्पना सिंह, कृष्णा शर्मा,नीतू यादव, अमृता गुप्ता, ब्रह्मा देवी, विनय गुप्ता ,आशा पोद्दार, मधु सिंह ,कृष्ण भाटिया, रचना जैन, प्रगति शर्मा, अंजू चौहान, अंजू गुप्ता आदि बहुत सी माताओं, बहिनों भाइयों ने पाठ एवं महाआरती मैं शामिल हो कर माँ का आशीर्वाद लिया। पाठ के बाद समापन अवसर पर सुधीर पोरवाल ने कहा आये हुए सभी लोगों का , मंदिर समिति का सहयोगी संस्थाओं का एवं पत्रकार वन्धुओं का शाम्भवी परिवार की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया व सभी को धन्यवाद देते हुए सभी लोग से भन्डारा प्रसाद ले कर जाने का आग्रह किया ।
सुधीर चन्द्र पोरवाल
अध्यक्ष – शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here