ट्रेनों का ठहराव न होने से जनता परेशान , रेल मंत्री से लगा रही आस- कोरोना काल से बंद हुआ है प्रमुख ट्रेनों का ठहराव

0
64

भरथना : कस्वे में कोरोना काल से बंद हुयी ट्रेनों का भरथना स्टेशन पर ठहराव पुनः बहाल कराने के लिए स्टेशन अधीक्षक को पुनः ज्ञापन सौपा गया. जिसमे बताया गया कि भरथना नगर की जनता कोरोना काल के तीन वर्ष बाद से लगातार आस लगाये बैठी है कि भरथना रेलवे स्टेशन पर बंद हुयी ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल होगा. भरथना नगर में कोरोना काल से पूर्व रेलवे स्टेशन पर मुरी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस जैसी तमाम एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था . किन्तु देश में फैली वैश्विक महामारी के चलते ट्रेनों का ठहराव भरथना रेलवे स्टेशन से समाप्त हो गया.
ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल कराने हेतु भरथना नगर के जिम्मेदार नागरिक व समाजसेवी 3 वर्षों से निरन्तर प्रयासरत है. लगातार स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे जा रहे है जिनके द्वारा रेल मंत्री से निवेदन किया जा रहा है कि भरथना रेलवे स्टेशन पर प्रमुख एक्सप्रेसों का ठहराव पुनः बहाल किया जाये. कस्वे के रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव ना होने के कारन नगर की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

इसी क्रम में रेलमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भरथना रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक नवीन पोरवाल को सौंपा गया जिसके द्वारा रेल मंत्री से ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग के साथ साथ प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर, डिजिटल उद्घोषणा, प्लेटफार्म का विस्त्रिकरण, रेलवे फाटक से FOB तक आने वाली रोड का निर्माण, FOB पर टीनशेड की मांग रखी गयी है. जिससे आवागमन करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े.

अब देखने वाली बात यह होगी कि रेलवे द्वारा कब भरथना नगर के रेलवे स्टेशन की सुध ली जायेगी तथा कब स्टेशन का कायाकल्प होगा तथा कोरोना काल में बंद हुयी ट्रेनों का पुनः ठहराव कब तक बहाल होगा.
ज्ञापन पत्र देने वालो में देवाशीष चौहान, डॉ इंद्रपाल सिंह, दरविंदर सिंह गांधी, जावेद हुसैन, आदेश कुमार, मनोज कुमार, दीपक मिश्रा, गौरव सिंधी, डॉ राजेश दुबे, स्वतंत्र कुमार, स्वामी नारायण, नरेश चंद्र, सलमान सिद्दीकी, मोहम्मद आबिद, भावेश कुमार, बसंत कुमार, उस्मान खां,मयंक, विष्णु राठौर, बृजेश पोरवाल, शशांक त्रिपाठी, रितेश यादव, संदीप शर्मा, शिवांग त्रिपाठी, रितेश सिंह, के साथ-साथ नगर के तमाम व्यापारीयों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here