तिब्बती मार्केट प्रकरण में सिटी मजिस्ट्रेट ने की उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से की वार्ता

0
30


इटावा आज सिटी मजिस्ट्रेट श्री दिग्विजय सिंह ने तिब्बती बाजार प्रकरण में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया, सिटी मजिस्ट्रेट का कहना था कि अभी तिब्बती मार्केट को प्रशासन नें अनुमति नहीं दी है, जबकि वे जीएसटी, पुलिस, श्रम,अग्निशमन आदि सभी विभागों से एन ओ सी ले आये हैं,नुमाइश कमेटी ने भी मना कर दिया है कि हमारे यहां कोई जगह शेष नहीं है, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व मे पहुंचे प्रतिनिधि मंडल नें सिटी मजिस्ट्रेट से आग्रह किया कि यह बाजार कही अन्य जगह लगाया जाए,क्योंकि यह स्थान यातायात की दृष्टि से बहुत व्यस्त है,दुर्घटना का भी खतरा है, प्रशासन को पिछली बार ट्रेफिक के दबाव मे यहां एक सर्विस रोड बंद करनी पड़ी थी, साथ ही इन के यहां आने पर स्थानीय व्यापारियों को भी भारी नुकसान होता है,जिला प्रशासन को हम स्थानीय व्यापारियों की समस्या को भी समझना चाहिए,
व्यापारी प्रतिनिधियों नें कहा कि जनप्रतिनिधियों से मांग की जायेगी कि हम स्थानीय लोगों की समस्या को समझा जाये, प्रतिनिधि मंडल मे प्रमुख रूप से उघोग मंच अध्यक्ष भारतेंद्र भारद्वाज, रेडिमेड ऐसोसिएशन अध्यक्ष देव गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, गौरव मिश्रा, सलीम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here