भरथना : क्षेत्र अंतर्गत बीते शनिवार को एक युवक दबंगों की दबंगई का शिकार हो गया. युवक अपने निजी कार्य से बाजार जा रहा था तभी रेलवे फाटक के पास कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी और युवक के गले से एक सोने की चैन और जेब में रखे कुछ पैसे छीनकर आरोपी मौके से भाग गए.
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला राजागंज निवासी मोहित कुमार पुत्र अरविन्द सिंह थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि बीते शनिवार की दोपहर वह अपने किसी काम से बाजार जा रहा था. तभी भरथना रेलवे क्रासिंग के पास ग्राम कुंवरा निवासी युवकों ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जब उसने टक्कर मारने का विरोध किया तो युवकों द्वारा उक्त युवक के साथ मारपीट कर दी गयी. मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले.
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त युवक मूर्ती विसर्जन के लिए बहारपुर जा रहे थे. तभी रेलवे फाटक के पास उसके साथ मारपीट की गयी है. उक्त युवकों के भाग जाने के बाद जब पीड़ित ने अपने गले पर ध्यान दिया तो पीड़ित ने पाया की उसके गले से सोने की चैन गायब है. जब पीड़ित ने उक्त युवकों का पीछा करके उनसे अपनी चैन मांगने का प्रयास किया तो युवकों द्वारा पीड़ित के साथ पुनः मारपीट की गयी.
पीड़ित ने घटना की जानकारी देते हुए भरथना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. तथा अपनी चैन वापस दिलाने की मांग की है.