अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित परेशान, पुलिस से लगाईं न्याय की गुहार

0
12

भरथना : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय चौरी निवासी राजेश्वर दयाल पुत्र जगत नारायण ने भरथना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका गाँव में एक खेत है। जिस पर उसी के गाँव के कुछ लोग जबरन कब्ज़ा कर रहे है . तथा उसके खेत पर अपना प्लाट बताकर जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा है. पीड़ित के द्वारा बताया गया कि जब उसने विपक्षियों को कब्ज़ा करने से मना किया तो विपक्षियों द्वारा सरिया लेकर पीड़ित के ऊपर हमला कर दिया. पीड़ित जैसे तैसे अपनी जान बचाते हुए वहां से भागा और घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्य को रुकवा दिया. कित्नु कुछ देर बाद विपक्षियों द्वारा निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया.

पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसी खेत से सम्बंधित एक मुकद्दमा सिविल जज (जू० डी०) कोर्ट में विचाराधीन है. जिस पर अभी तक फैसला आना बाकी है. फैसला आने से पूर्व ही विपक्षियों द्वारा जमीन हडपने की नियत से अवैध रूप से कब्ज़ा किया जा रहा है.

पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here