बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित संकुल स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता/ट्रायल निलोई का भव्य आयोजन यूपीएस पाठक पुरा के प्रांगण में आयोजित की गई

0
83

बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित संकुल स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता/ट्रायल निलोई का भव्य आयोजन यूपीएस पाठक पुरा के प्रांगण में किया गया। जिसका शुभारंभ गिरीश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी व जितेंद्र यादव जिला मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सँयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया गया।ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन की देखरेख में विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ।


प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में अनूप सुगन्ध नगर ने प्रथम अंशिका परसौआ ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आदित्य सुगन्ध नगर प्रथम आन्या प्रतापपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर बालक वर्ग में आदित्य सुगन्ध नगर प्रथम बालिकाओं में अंशिका परसौआ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अगम परसौआ ने प्रथम ऋतु रुकनपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में मोहन यूपीएस रुकनपुर ने प्रथम ज्योति यूपीएस पाठक पुरा प्रथम रही 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में गुलशन यूपीएस परसौआ प्रथम बालिका वर्ग में रंजना यूपीएस रुकनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
400मीटर बालक वर्ग जूनियर स्तर दौड़ में मोहन यूपीएस रुकनपुर रजनी यूपीएस रुकनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालक वर्ग में मोहन रुकनपुर रंजना रुकनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।
कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सुगन्धनगर विजेता परसौआ टीम ने उपविजेता का खिताब प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में परसौआ विजेता ने सुगन्धनगर उपविजेता बनी। खो खो बालक वर्ग में सुगन्ध नगर विजेता परसौआ टीम उपविजेता रही।
बालिका वर्ग में परसौआ विजेता निलोई टीम उपविजेता रही।
जूनियर स्तर कबड्डी बालक वर्ग में यूपीएस पाठकपुरा टीम विजेता यूपीएस परसौआ टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में रुकनपुर विजेता पाठकपुर टीम उपविजेता रही। खो खो बालक वर्ग में पाठकपुर विजेता परसौआ उपविजेता रही बालिका वर्ग में पाठकपुर विजेता रुकनपुरा टीम उपविजेता रही। गोला फेंक बालक वर्ग में लवकुश यूपीएस रुकनपुर ने प्रथम बालिका वर्ग में शिखा पाठकपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर सुगन्धनगर की सांस्कृतिक टीम ने धमाल मचाया तो जूनियर स्तर पर रुकनपुर की बालिकाओं ने अपना लोहा मनवाया।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज यादव ग्राम प्रधान अजनौरा व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक रमेशचन्द्र यादव ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया।

निर्णायकों की भूमिका उमेशचन्द्र यादव, बलबीर सिंह,रोहित यादव ने निभाई। कार्यक्रम में नरेंद्र यादव,विनय यादव,संजीव शाक्य,नीरज यादव,अभिषेक यादव, शिखा सिंह,लेखराज सिंह, यासीन अंसारी, मुकेश कुमार,प्रेमसिंह,धर्मेंद्र सिंह,राहुल जादौन, श्यामवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here