इटावा 13 अक्टूबर। सेवाश्रम जिलाध्यक्ष शिवभूषण सिंह चौहान के निधन से सेवाश्रम और समाज की अपूर्णनीय क्षति हुई है उक्त वक्तव्य सेवाश्रम प्रमुख चौधरी अमित त्रिपाठी एडवोकेट ने दिया ।
कल चकरनगर से आते समय मोटर साइकिलों की भिड़ंत में चौहान का आकस्मिक निधन हो गया था आज जमुना तट पर उनका रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया सेवाश्रम महामंत्री राकेश यादव ने कहा सेवाश्रम जिलाध्यक्ष शिवभूषण सिंह उनके नजदीकी मित्र भी थे इटावा नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्निहोत्री ने कहा इस ह्रदय विदारक घटना से सेवाश्रम परिवार स्तब्ध और शोकाकुल है अंतिम संस्कार में रविंद्र सिंह तोमर विधायक, मेजर पाण्डेय, मनोज दुबे, सुनीत चौहान, अनुपम अवस्थी नगर अध्यक्ष बकेवर समेत क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य और सामान्य लोग नम आंखों से सम्मिलित हुए जमुना जी के खिरीटी घाट पर उनके पुत्र नमन चौहान ने मुखाग्नि दी ।