पार्टी ने विश्वास जताते हुए एडवोकेट सागर शुक्ला को बनाया औरैया का जिला अध्यक्ष

0
14

संवाददाता अजीतमल औरैया– औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत बल्लापुर निवासी हरिओम शुक्ला एडवोकेट (सागर शुक्ला) को राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से औरैया जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कुछ समय पूर्व एडवोकेट सागर शुक्ला को पार्टी ने औरैया जनपद का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया था।अब पार्टी ने एडवोकेट सागर शुक्ला पर विश्वास जताते हुए पूर्ण रुप से औरैया जिले का जिलाध्यक्ष बना दिया है। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी द्वारा नियुक्ति पत्र आज भेंट किया गया। एडवोकेट सागर शुक्ला ने समस्त मीडिया बंधुओ, नगर , जनपद वासियों का धन्यबाद किया। एडवोकेट सागर शुक्ला को बधाई देने का ताता लगा।

रिपोर्ट- दीपक अवस्थी अजीतमल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here