प्रबुद्ध समाजसेवी एवं व्यापारी नेता शिवभूषण सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

0
82

इटावा। प्रबुद्ध समाजसेवी एवं जाने माने व्यापारी नेता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह चौहान (छोटे भैया) की गत दिवस हुई सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो जाने पर आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में जिला उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर के आवास जिला कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया।इसमें पूरे जिले से आए हुए व्यापारियों ने शिवभूषण सिंह चौहान को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर ने कहा कि शिवभूषण सिंह चौहान उर्फ छोटे भैया स्वभाव से ही सरल एवं मृदु भाषी मिलनसार व्यक्ति थे, हमने सपने भी में भी नहीं सोचा था की छोटे भैया इतनी जल्दी हम सबको अकेला छोड़कर इस दुनिया से विदा ले लेंगे ।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने छोटे भैया को अपना अद्वितीय साथी मित्र तथा अपना भाई कहा उन्होंने कहा कि छोटे भैया के जाने से व्यापार मंडल को गहरा आघात लगा है उन्होंने व्यापार मंडल में सदैव अपना अमूल्य योगदान दिया है उनके इस तरह जाने से मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई है और मैं अपने आप को अकेला एवं अधूरा महसूस कर रहा हूं इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।


इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. ए.के. शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर, प्रदेश मंत्री विवेक पोरवाल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान,जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल,डॉ आशीष दुबे,उमेश चंद्र वर्मा, प्रदीप कुमार कनोजिया, उमेश वर्मा, राजीव पाल, संजीव भदौरिया, सुनील पोरवाल पप्पू, अभिषेक दिक्षित, जिला कोषाध्यक्ष लालजी पोरवाल, मेजर पांडे, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, बीना चौहान, सरला जाटव ,पूजा तिवारी, अंजू वर्मा, जिला मंत्री राजीव सिंह भदोरिया, नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राजावत, भरथना नगर अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल रज्जन,सीबू पोरवाल, अवधेश कुमार दुबे जिला संगठन मंत्री, गौरव चौहान, धर्मेंद्र सिंह, मुन्नी कुशवाहा, रमेश चंद्र जैन, युवा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दुबे, सर्वेश कुशवाहा, शिखर पांडे, सुनीत सिंह चौहान, अवध दीक्षित,सहित व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने आज अश्रु पूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here