डा० सोनेलाल पटेल जैसे नेता कई पीढ़ियों बाद जन्म लेते है -डा० हरीशंकर पटेल – राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
अपना दल के संस्थापक यशःकायी डॉः सोनेलाल पटेल जी की पुण्यतिथि अपना दल (एस) इटावा के कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष हरिओम सिंह चौहान की अध्यक्षता में उनके निवास पंजाबी कॉलोनी में
डा० सोनेलाल पटेल अमर रहे , बहन अनुप्रिया पटेल अपना दल एस जिन्दाबाद के नारों के साथ धूमधाम से परिनिर्माण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य “माननीय डॉः हरिशंकर पटेल” ( समाजसेवी) उपस्थित रहे।
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य – डॉः हरिशंकर पटेल (समाज सेवी) ने अपने विचारों में कहां कि देश और समाज के उत्थान में निरंतर कार्य करने वाले समाज सुधारक /अपना दल के संस्थापक यशःकायी डॉः सोनेलाल पटेल जी द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों से सबको अवगत करते हुए कहां हम सभी को आपके पद चिन्हों पर चलना चाहिए , आपने गरीबों , कमेरों एवं जरूरतमंदों की आवाज बुलन्द करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी आप जैसे नेता कई पीढ़ियों बाद जन्म लेते है।
पटेल ने यह भी बताया कि आपकी स्नेही बेटी अनुप्रिया पटेल आपके पदचिन्हों में चलकर आज देश व विदेश में भी अपना दल (एस) का नाम रोशन कर रही है।
कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष हरिओम सिंह चौहान व कार्यवाहक जिला महासचिव राजेश पटेल ने भी यशःकायी डॉः सोनेलाल पटेल जी के द्वारा कराये गयें कार्यो पर सयुक्त रूप से प्रकाश डालाते हुए कि ऐसे नेता के लिए जितना भी कहें उतना कम है।
राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डा० हरीशंकर पटेल एवं अपना दल (एस) जनपद – इटावा के कार्य० जिला उपाध्यक्ष हरिओम सिंह चौहान, कार्य० जिला महासचिव राजेश पटेल, कार्य० जिला सचिव डॉक्टर सुधीर सविता ( पंकज ), कार्य० जिला सचिव अरुण कुमार दुबे , कार्य० जिला कोषाध्यक्ष दीपक सविता, कार्य० जिला अध्यक्ष एससी एसटी मंच रविंद्र सिंह जाटव व कार्य० जिला उपाध्यक्ष एससी एसटी मंच रंजीत दिवाकर आदि ने डा० सोने लाल पटेल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी विन्रम श्रद्धांजलियां।
भरथना इटावा में डॉ. सोनेलाल पटेल जी को श्रद्धांजलि अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता बृजेश पोरवाल एवं राजेश पोरवाल के नेतृत्व में दी गयी।