इटावा
आगामी त्यौहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए
इटावा पुलिस द्वारा पुलिस लाइन व शास्त्री चौराहे पर किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने
को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्रांउड व शास्त्री चौराहे पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया
बलवा ड्रिल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी को आवश्यक निर्देश दिये गये
ड्रिल के दौरान आँसू गैस के गोले, रबर बुलेट, फायर सर्विस, वाटर कैनन व अन्य का प्रयोग करने की विधि बताकर रिहल्सल कराया गया
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम एवं समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाप्रभारी/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन इटावा व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।