किसानों को नि:शुल्क सरसों मिनीकिट की गयी वितरित

0
98

भरथना: राजकीय कृषि वीज भण्डार भरथना पर सैकड़ों किसानों को सरसो मिनी किट बीज निशुल्क वितरण किया गया। उप कृषि निदेशक आर० एन० सिंह के द्वारा सरसो मिनी किट वितरण के अलावा किसानों को पराली न जलाने के बारे में समझाते हुए बताया गया कि पराली जलाने से हानिकारक गैसें निकलती हैं जिससे धुंध और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम होती है. मिट्टी की जैविक संरचना पर बुरा असर पड़ता है तथा पराली जलाने से आग लगने का डर भी बना रहता है. साथ ही किसानों को बताया गया कि पराली को खेत में बिछाकर छोड़ने से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है. पराली का इस्तेमाल पशु चारे के रूप में भी किया जा सकता है.

साथ ही किसानो को बताया गया कि धान की कटाई कम्बाइन मशीन से करते वक्त किसान भाई SMS मशीन से ही कटाई कराने का ध्यान रखें। इस मौके पर उप कृषि निदेशक आर० एन० सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि दिलीप कुमार ने बताया कि सरसों मिनी किट की प्रजाति pm32 जो कि यह नयी प्रजाति है है यह 120 से 130 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। इस मौक पर राजकीय वीज भण्डार प्रभारी चन्द्र शेखर, SMS मुकेश यादव, हर्ष कुमार, TAC रघुपाल सिंह, TAC करिश्मा एवं कृषक मेघ सिंह, धर्मवीर यादव, जीतेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here