मुख्यमंत्री योगी 22 अक्टूबर को आएंगे मथुरा, मोहन भागवत से करेंगे भेंट

0
48

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में 46 प्रांतों के पदाधिकारी होंगे उपस्थित *

मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर के बाद मथुरा आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस मुखिया मोहन भागवत से भेंट करने परखम गांव जाएंगे। मुख्यमंत्री की आगमन की सूचना को लेकर जिला प्रशासन तैयारियो में जुटा हुआ है। हालांकि अभी तक लखनऊ से कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम मथुरा नहीं आया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हर वर्ष दीपावली से पूर्ण होने वाला वार्षिक कार्यक्रम इस बार मथुरा के गांव प्रथम भर में होने जा रहा है।
इस विशाल भव्य कार्यक्रम में संघ मुखिया मोहन भागवत भाग लेने के लिए शनिवार को मथुरा पहुंच जाएंगे। श्री भागवत मथुरा में 28 अक्टूबर तक रहेंगे करेंगे। करीब एक हफ्ते के इस कार्यक्रम में अलग-अलग दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम होंगे।


20 अक्टूबर को प्रातः 9:30 बजे संघ के करीब 3000 से अधिक कार्यकर्ता गणेश में योग संबंधी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत मोहन भागवत संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ अलग-अलग छोटी-छोटी बैठक करेंगे।बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी 22 अक्टूबर को साइकिल भागवत जी से मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज सायं 5:00 बजे सड़क मार्ग से गऊ ग्राम परखम पहुंचेंगे।
कल रविवार को प्रातः 9:30 बजे से दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, गऊ ग्राम परखम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लगभग तीन हजार स्वयंसेवकों द्वारा योग का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
और सूत्रों के अनुसार कल रविवार को टोली बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सभी सह सरकार्यवाह के रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here