भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना बकेवर मार्ग पर देर रात एक अज्ञात पिकअप ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान रवि शंकर पाण्डे पुत्र त्रिभुवन नाथ पाण्डेय उम्र लगभग (45 वर्ष ) निवासी ग्राम काठमऊ के रूप में हुयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि घायल रवि शंकर पाण्डे देर रात बकेवर से अपने गाँव काठमऊ की तरफ जा रहे थे. तभी पाली बम्बा के निकट एक अज्ञात पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर घायल हो गए.
गंभीर घायल हुए रवि शंकर पाण्डे को स्थानीय निवासियों की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से उन्हें उपचार हेतु सैफई पीजीआई रैफर कर दिया गया. जहां से उन्हें अग्रिम उपचार हेतु आगरा रेफर किया गया है.