भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुनेठी में उस समय हडकंप मच गया जब एक मजदूर इंटरलॉकिंग कार्य को जाते हुए हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. मजदूर राजवीर (40 वर्षीय) सुबह करीब 10 बजे इंटरलॉकिंग कार्य की मजदूरी करने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में गाँव के बाहर जाते समय ऊपर से निकली हाईटेंशन 11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. जिससे मजदूर बुरी तरह झुलस गया.
हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गयी आस-पड़ोस के लोगों ने एंबुलेंस 108 को मामले की सूचना दी। एंबुलेंस के जरिए झुलसे मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद झुलसे राजीवर को सैफई पीजीआई अस्पताल रेफर कर दिया गया।