मुस्कान बनी एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी जसवंत नगर

0
88

इटावा।मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में ब्लॉक जसवंत नगर में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान विजेता छात्रा मुस्कान, कक्षा- 8, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला छत्ते को दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जसवंत नगर बनाया गया खंड शिक्षा अधिकारी जसवंत नगर श्री गिरीश कुमार के द्वारा मुस्कान को बुके देकर स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापिका नगला छत्ते की श्रीमती अभिलाषा तिवारी ने भी माला पहनाकर खंड शिक्षा अधिकारी बनी

मुस्कान का स्वागत किया । ब्लॉक जसवंत नगर में कार्यरत एआरपी राजेंद्र यादव, जवाहरलाल, शांति स्वरूप, अरविंद यादव, जितेंद्र यादव ने भी विभाग की योजनाओं को बताते हुए नई खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया ।जसवंत नगर के संकुल हेड अमरपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, मोहम्मद फुरकान, अमरेश, अरशद हुसैन,हरि कुमार, सूर्य प्रकाश, नितिन यादव, विवेक थापक ने नव खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक और अटेवा के पदाधिकारी श्री राजेश जादौन के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का बुके देकर स्वागत किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री जितेंद्र यादव के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का बुके देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री श्री जितेंद्र यादव के द्वारा भी संगठन की ओर से स्वागत किया गया। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन के पदाधिकारी श्री प्रेम सिंह मंडलीय उपाध्यक्ष के द्वारा भी बुके देकर स्वागत किया गया ।

आलोक चौहान विशिष्ट बीटीसी संगठन के उपाध्यक्ष के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का बुके देकर सम्मान किया गया।स्पेशल एजुकेटर अनिल कुमार, सत्यनारायण के द्वारा भी स्वागत किया गया। संकुल शिक्षक धर्मवीर सिंह और हरि कुमार के द्वारा मुस्कान का स्वागत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बनी मुस्कान भविष्य में डॉक्टर बनकर गरीब लोगों की मदद करना चाहती है। समस्त शिक्षकों और संगठन के पदाधिकारी के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here