ऑन लाइन व्यापार के विरोध में समाजवादी व्यापार सभा इटावा द्वारा आयोजित व्यापारी जागरूकता पदयात्रा शहर के व्यस्ततम बाज़ार से निकाली गई

0
40

इटावा,
ऑन लाइन व्यापार के विरोध में
समाजवादी व्यापार सभा इटावा द्वारा आयोजित व्यापारी जागरूकता पदयात्रा शहर के व्यस्ततम बाज़ार से निकाली गई
व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चंदेल, एवं पदाधिकारी श्रवण गुप्ता, आशीष दीक्षित,अनिल सोनी, जितेंद्र सोनी ,शिवम सोनी मोहम्मद खालिद, लल्ला अंसारी, शब्बीर सलमानी शामिल रहे इस यात्रा के माध्यम से व्यापारी भाइयों को लामबंद करते हुए सचेत किया गया ऑनलाइन व्यापार के कारण स्थानीय दुकानदारों की बिक्री पर बुरा असर पड़ा है और व्यापारियों पर आर्थिक संकट उत्पन्न होता जा रहा है नगर पालिका चौराहे से निकली पद यात्रा नौरंगाबाद होते हुए साबित गंज, होम गंज बज़ाज़ा लाइन होकर राजा गंज पर समाप्त हुई इस यात्रा में इटावा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आलोक दीक्षित, सपा शहर अध्यक्ष मामूद अंसारी, सपा जिला सचिव प्रदीप सोनी, सुरेश वर्मा, कामिल कुरैशी, गौरव मिश्रा,जैनुल आब्दीन, ऋषभ यादव, देव गुप्ता, मोहमद सलमान आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here