जिला कारागार अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया की देख-रेख में महिला बंदियों ने मनाया करवा चौथ का व्रत
जिला कारागार में महिला बंदियों ने करवा चौथ का व्रत रख पतियों की दीर्घायु की कामना की
जेल प्रशासन ने महिला बंदियों के लिए उपलब्ध कराई पूजन सामग्री
इटावा, 20 अक्टूबर। जिला कारागार इटावा में आज पतियों की दीर्घायु की कामना को लेकर रखे जाने वाले करवा चौथ व्रत की व्यवस्था कारागार में बंद महिला कैदियों के लिए विशेष रूप से की गई। जिला कारागार में आज इस व्रत का पालन करने के लिए म निरुद्ध 30 महिलाओ में 14 महिलाओं ने व्रत रखकर अपने सुहाग को खुशहाल और दीर्घायु की कामना की ।
इटावा ज़िला कारागार अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया ने कारागार में विरुद्ध महिलाओं से के लिए कारागार में ही न केवल इस व्रत के लिए उन्हें अनुमति दी वरन उनके द्वारा महिला बंधिया को व्रत से संबंधित पूजा सामग्री और करवा चलनी कलेंडर के साथ सुहाग की सामग्री उपलब्ध कराई। कारागार में इस व्रत का पालन करने वाली 14 महिलाओं के लिए रंगोली पूजा स्थल की स्वच्छता आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई।
इस सराहनीय कार्य के लिए सभी ने प्रशासन की जमकर तारीफ की करवा चौथ के त्योंहार को भव्य और सुंदर तरीके से मनानें के लिए व सुचार रूप से व्यवस्था के लिए जिला कारागार अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया व उनके स्टाफ का सभी ने आभार व्यक्त किया।