भरथना,इटावा- भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोढी के मजरा स्थित मोढादेव के मन्दिर परिसर में बीती रात्रि एक अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मंदिर के महंत शिवराम दास की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी।
घटना स्थल पर मौजूद मन्दिर के महंत शिवराम दास और ग्राम प्रधान विमल कश्यप ने पुलिस को बताया कि अज्ञात बुजुर्ग चार दिन पूर्व सहायक हालत में मन्दिर पहुंचा था। मन्दिर महंत ने बुजुर्ग से बात करने का प्रयास किया लेकिन बुजुर्ग बोल तक नहीं सका जिसके कारण बुजुर्ग का नाम पता का कुछ पता नहीं चल सका। महंत शिवराम दास के अनुसार उन्होंने बुजुर्ग को भोजन पानी कराने का भी प्रयास किया लेकिन असहाय बुजुर्ग भोजन पानी तक नहीं कर सका।और बीती रात्रि बुजुर्ग का किस समय निधन हो गया किसी को कुछ नहीं पता चल सका। सुबह बुजुर्ग को मृत अवस्था में पड़ा देखने पर पुलिस को सूचित कर बुलाया गया।