किसानों की समस्या सुनने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार
भरथना : तहसील क्षेत्र अंतर्गत खाद से जुडी किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. भरथना की क्रय विक्रय समिति पर आये दिन किसानों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है . मामला बीते बुधवार दोपहर का है सुबह से खाद लेने के लिए आस में बैठे किसानों का गुस्सा तब फूट पड़ा जब दोपहर बाद खाद बाँटने के लिए आया संबधित व्यक्ति भी मौके से चला गया. साथ ही सूचना पट पर लिख दिया गया कि किसी कर्मचारी के बच्चे की तबियत ख़राब हो जाने के कारण आज खाद नहीं मिलेगी. दोपहर बाद भी खाद न मिलती देख मौके पर मौजूद महिला किसान भी आक्रोशित हो गयी.
बातचीत के दौरान किसान शिव सिंह ने बताया कि वो सुबह आठ बजे से परेशान है लेकिन उन्हें अभी तक खाद नहीं मिली है खाद वितरण के लिए जो व्यक्ति आया था वो भी अपनी मोटर साइकिल खड़ी करके कही चला गया है और बोर्ड पर लिख दिया गया है कि खाद कल मिलेगी. साथ ही मौके पर मौजूद खाद लेने आयी ग्राम पत्तापुरा निवासी महिला किसान अनार कली ने बताया कि वह तीन दिनों से परेशान हो रही है लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली है.
भरथना उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव के निर्देश पर नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी जब क्रय विक्रय समिति भरथना पर पहुंचे तो उन्होंने क्रय विक्रय समिति को बन्द पाया. साथ ही जानकारी प्राप्त करने पर नायब तहसीलदार द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान ताला लगा पाया गया है. साथ ही उक्त मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है जो कि उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी.
रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, एक्जीक्यूटिव एडीटर, दूत समाचार