इटावा:प्रमाण-पत्र से दिव्यांग बच्चों को मिल सकेगा अधिक से अधिक लाभ-अवनीश राय डीएम,26 दिव्यांग बच्चों को मिले प्रमाण-पत्र 34 बच्चों का हुआ परीक्षण।
दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित मेडीकल एसेसमेंट कैम्प में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को जिलाधिकारी अवनीश राय के द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। प्रमाण-पत्र पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिलें उठे। वही समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप हम अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों को प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा पा रहें है। इस हेतु मेडीकल बोर्ड टीम का बहुत अच्छा प्रयास है जिससे अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों को प्रमाण-पत्र प्राप्त हो रहा है। इस प्रमाण पत्र से गम्भीर दिव्यांग बच्चों को एस्कार्ट एलाउन्स के रूप में रू0 6000 की धनराशि वार्षिक तथा दिव्यांग बालिकाओं को स्टाइपेण्ट रूप में रू0 2000 की धनराशि वार्षिक के रूप में डीबीटी के माध्यम से सीधे अभिभावक के खाते में प्रदान की जाती है। प्रमाण पत्र को आनलाइन कराया जा रहा है, जिससे बच्चों को यूनिक आई कार्ड जारी किया जा रहा है। हाॅस्पीटल मैनेजर डाॅ0 निखिलेश कुमार के द्वारा दिव्यांग बच्चों के अनुरूप अच्छी व्यवस्था की गयी है। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा के द्वारा जिला चिकित्सालय मोतीझील में दिव्यांग बच्चों हेतु मेडीकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन कराया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 गीताराम के द्वारा गठित मेडीकल बोर्ड टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डाॅ0 बलराज सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ0 श्रेशांक कुमार सिंह, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा0 जे0पी0 चौधरी , डाॅ0 अजय कुमार टेक्निकल ऑफिसर (आॅडियोलाॅजिस्ट), सैफई एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ0 विष्णु मेहरोत्रा तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ0 श्वेता यादव, क्लिनिकल साईकोलाॅजिस्ट डाॅ0 रामेश्वरी प्रजापति और लेखाकार सुनील कुमार पटल सहायक द्वारा कुल 34 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करते हुए 26 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया और शेष बच्चों को जाॅच/परीक्षण के लिए सैफई के लिए रेफर किया गया।
प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा, उ0प्र0, शासन के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत कक्षा 01 से 12 तक के समस्त प्रकार के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देशन में जनपद के मुख्यालय स्तर पर जिला चिकित्सालय मोतीझील में दिव्यांग बच्चों हेतु मेडीकल एसेसमेन्ट कैम्प आयोजित कराया जा रहा है। इस कैम्प में समस्त प्रकार के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। माह जुलाई, 2024 से आयोजित इस कैम्प में अबतक कुल 780 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करते हुए कुल 617 दिव्यांग बच्चों को प्रमाण-पत्र निर्गत किया जा चुका है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एम0एम0 आर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला),डाॅ अनिल कुमार,इसके साथ ही समेकित शिक्षा के समस्त स्पेशल एजुकेटर्स उपस्थित रहें।