बकेवर,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहेड़ा में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चार घरों से लाखों रुपए के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान चोरी करने में सफल हुए वहीं एक पड़ोस के घर में चोरी करने में असफल रहे वहीं एक ग्रामीण पर चोरों ने फायरिंग भी की ।प्राप्त विवरण के अनुसार बहेड़ा निवासी शिवमिलन पुत्र भानु प्रकाश ने थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती रात ग्राम बहेड़ा में चोरों ने उनके घर सहित पड़ोस के अनिल कुमार पुत्र धनीराम,राज कुमार पुत्र धनीराम पप्पू दीक्षित पुत्र तेजनारायण तथा प्रदीप पाल पुत्र पंचीलाल के घरों पर धावा बोलकर लाखों रुपए का सामान,सोने चांदी के जेवरात,कपड़े तथा नगदी चोरी कर ली।
वहीं गांव निवासी हिमांशु दीक्षित के घर पर चोर चोरी करने में असफल रहे तथा एक अन्य ग्रामीण धीरू तिवारी का कहना है कि चोरों ने उनके ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की वहीं पीड़ित लोगों ने देर शाम तक पुलिस को चोरी हुए सामांन की सूची अभी तक नहीं दी थी लेकिन अनुमान के अनुसार दस से पंद्रह लाख रुपए नुकसान है ।वहीं चोरी की सूचना पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह,सीओ अतुल प्रधान, एसओ राकेश कुमार शर्मा , चौकी प्रभारी जगदीश सिंह भाटी मौके पर पहुंचे तथा चोरी की घटना का बारीकी से मुआयना किया।वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित लोगों की तरफ से लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है चोरी की घटना की हर बिंदु से जांच की जा रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा तथा रात्रि पुलिस की गश्त भी बढ़ाई जाएगी।