भरथना,इटावा- अपने सारे कामकाज छोडकर खाद लेने की उम्मीद संजोये कतार में लगे अन्नदाता और उनके घर महिलाओं को सुबह से लाइन में लगने के बाबजूद दोपहर बाद खाली हाथ बिना खाद लिए वापस लौटना पडा। कर्मचारियों ने क्रय-विक्रय समिति के बाहर लगे नोटिस बोर्ड पर लिख दिया गया कि किसी कर्मचारी के बच्चे की तबियत खराब होने के कारण अब खाद का वितरण नहीं किया जायेगा। जबकि अन्य दिनों में भी खाद लेने के लिए किसानों को बेहद जद्दोजहद करनी पड़ रही थी।
जबकि कुछ रसूखदारों के फोन आने पर खाद का वितरण रुक रुक कर जारी था जिसका एक वीडियो जैसे ही वायरल हुआ भाजपा नेता और इटावा औरैया डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव केन्द्रीय उपभोक्ता के चैयरमैन अभिनव दीक्षित ने वायरल वीडियो को संज्ञान लिया और तत्काल घटना स्थल भरथना के मुहल्ला बालूगंज स्थित क्रय-विक्रय समिति पर पहुंच गए,और उन्होंने खाद वितरण में रसूखदारों की धांधली का जमकर विरोध करते हुए इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय समेत भरथना के उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को फोन पर शिकायत दर्ज कराते हुए खुद मौके पर मौजूद रहकर भाजपा नेता श्री दीक्षित ने देर रात्रि 10 बजे तक खाद का सुचारू रूप से वितरण कराया।
इटावा औरैया डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव और केन्द्रीय उपभोक्ता के चैयरमैन अभिनव दीक्षित ने बताया कि उक्त संस्था पर पिछले तीन दिन से खाद वितरण में धांधली व अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थी। यहाँ रसूखदार फोन आने पर कर्मचारी एक ही व्यक्ति को खाद की कई-कई बोरियां वितरण कर रहे थे। जबकि पिछले दिनों सुबह से लाइन में लगे किसानों के साथ नाइंसाफी की जा थी।जिससे किसानो को खाद के लिए भारी परेशानी का करना पड़ रहा था। जिसका एक वीडियो वायरल भी हुआ था। खाद न मिलने से मायूस किसान शिव सिंह ने बताया कि वह खाद लेने के लिए सुबह से लाइन में लगे हुए थे। लेकिन क्रय विक्रय के नोटिस बोर्ड पर लिख दिया गया कि कर्मचारी के बच्चे की तबियत खराब होने के कारण वह इटावा में भर्ती है। जिसके चलते खाद नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि खाद की वजह से प्रतिदिन हजारों किसानों को परेशानियों का सामना करना पडता है। अन्य किसानों ने भी खाद समय से न मिलने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता श्री दीक्षित की शिकायत किसानों को खाद न मिलने की जानकारी होने पर नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी क्रय-विक्रय समिति पहुंचे,और खाद वितरण के सम्बन्ध में पूरी जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत की है।