भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला विधी साम्हों सहित पडौसी जनपद औरैया के थाना अछल्दा अन्तर्गत ग्राम चिरैया में शुक्रवार की सुबह 7 बजे उस समय कोहराम मच गया,जब बीते दिन अपने गांव ग्राम चिरैया से उक्त गांव निवासी लाखन सिंह 50 बर्ष पुत्र विश्राम सिंह की साम्हों रेलवे स्टेशन के निकट दिल्ली हावड़ा डीएससी रेलवे ट्रैक पार करते समय डाउन लाइन के खंबा नंबर 598 के निकट एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
लाखन सिंह बीते दिन भरथना थाना क्षेत्र अन्तर्गत साम्हों स्थित ग्राम नगला विधी अपनी रिश्तेदारी में जयवीर सिंह यादव के घर आए हुए थे,लाखन सिंह बीती गुरुवार की रात्रि 9 बजे ग्राम नगला विधी से साम्हों रेलवे स्टेशन पैसेंजर ट्रेन पकड़ने को को निकले थे,लाखन सिंह की अपने गांव घर जाने दौरान दिल्ली हावड़ा डीएससी रेलवे ट्रैक पार करते समय एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।ग्रामीणों को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह 7 बजे तब हो सकी जब रेलवे ट्रैक के नीचे पड़े एक अज्ञात व्यक्ति के शव के पास चील कौए मंडरा रहे थे। जिसे देख कुछ ग्रामीणों ने जाकर देखा तब जाकर क्षेत्र में सूचना पहुंच सकी। जिसके बाद नगला विधी निवासी जयवीर सिंह के परिजनों ने मृतक के शव की अपने मौसेरे भाई लाखन सिंह के रूप में शिनाख्त की और अन्य परिजनों को सूचित किया।घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को रेलवे ट्रैक के नीचे से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।