नाबालिग बालिका का निकाह रुकवाने पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता
इटावा। नगर क्षेत्र से जुड़ी एक मलिन कॉलोनी में नाबालिग बालिका का निकाह रुकवाया गया।
सांयकाल बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता को सूचना मिली कि नगर क्षेत्र से जुड़ी एक मलिन कॉलोनी में एक नाबालिग बालिका का निकाह जुमे के दिन यानी शुक्रवार को मेवाती टोला निवासी शानू से होना सुनिश्चित है तो वे सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य, एएचटीयू प्रभारी दिवाकर व थाना सिविल लाइन से एसआई मोहन सिंह राजपूत, महिला कांस्टेबल माला, कांस्टेबल अजीत कुमार व संजय के साथ मौके पर पहुंचे। कॉलोनी में बने ऊपरी मंजिल के क्वार्टर में निकाह की तैयारियां चल रहीं थीं बालिका को हल्दी भी लगी हुई थी। टीम ने पूछताछ की तथा आयु प्रमाण मांगे जो बालिका व परिजनों द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए। बालिका की मां ने बताया कि वह स्थाई रूप से अलीगढ़ की निवासिनी है यहां उस कॉलोनी में परिवार के साथ किराए पर रहती है। देर शाम बालिका को अस्थाई संरक्षण हेतु वन स्टॉप सेंटर में भेजा गया जहां से सुबह बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। इस दौरान प्रोबेशन कार्यालय से आउटरीच कार्यकर्ता आलम खान भी मौजूद रहे।