इटावा : जनपद में एक ओर जहां दिवाली पास आते ही मिलावट खोर सक्रिय हो रहे है तो वही दूसरी ओर खाद्य विभाग भी कार्यवाही करने में पीछे नहीं हट रहा है ताजा मामला जनपद के जसवंत नगर क्षेत्र का है। जहां खाद्य विभाग ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 1,200 लीटर तेल सीज किया है।
दिवाली पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सतीश कुमार शुक्ला सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देशन में खाद्य सचल दल द्वारा प्रभावी करते हुए जसवंत नगर में पवन ट्रेडर्स नामक फर्म से राइसब्रान ऑयल, सरसों के तेल के नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे गए है।
खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए फर्म पर रखा लगभग 1,200 लीटर तेल सीज भी किया गया है।
खाद्य सचल दल में सतीश कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी , राकेश कुमार सकारिया, कपिल गुप्ता, देवकान्त, रवि भान सिंह तथा शोभित वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।