भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आजाद रोड भरथना में बीते शनिवार की रात उस समय हडकम्प मच गया जब एक मकान के नीचे हिस्से में बनी एक कपडे व सर्राफ की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. आग को देखकर व्यापारियों में अफरातफरी का माहौल बन गया. व्यापारी दुकानदार ने स्थानीय निवासियों की मदद से आग बुझाई. आग लगने के कारण दुकान में रखे रेडीमेड कपड़े, साड़ियाँ समेत अन्य कीमती सामान जलकर ख़ाक हो गया.
दुकानदार ब्रजेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह रोज की भांति दुकान को बंद करके अपने घर पहुँच गए थे जिसके बाद दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी जैसे ही उन्होंने दुकान से धुँआ निकलता देखा तो तुरंत ही स्थानीय निवासियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान में रखे हुए रेडीमेड कपडे, साड़ियाँ, बहीखाते, समेत दुकान में लगा फर्नीचर के साथ साथ अन्य कीमती सामान भी जलकर ख़ाक हो गया. दुकानदार की मानें तो उक्त घटना से उनका तकरीबन 7 लाख रूपए तक का नुकसान हुआ. उक्त घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुयी है.