भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में इटावा के अर्चना मेमोरियल स्कूल ने पहला स्थान पाकर पहुंचे तीसरे राउंड में

0
66

इटावा।भरथना भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता दिनांक 27-10-24 को भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना के आतिथ्य में आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता व विवेकानंद जी के चित्र पर मुख्य अतिथि श्याम सुंदर चौरसिया पांचाल प्रांत के अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र शुक्ला महासचिव संजय मिश्रा वित्त सचिव आलोक रायजादा क्षेत्रीय सचिव सेवा विवेक कुलश्रेष्ठ प्रांतीय संयोजक श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ प्रांतीय संरक्षक अशोक त्रिपाठी विवेकानंद शाखा भरथना के अध्यक्ष चन्द्रशेखर राठौर कार्यक्रम संयोजक अवधेश चौधरी शाखा सचिव सुशांत उपाध्याय कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल जिला समन्वयक डॉ आर एन दुबे राम प्रकाश पाल, देवेन्द्र कुमार पोरवाल आदि ने पुष्प अर्पित कर वन्देमातरम् करके हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे प्रांतीय व क्षेत्रीय दायित्व धारियों इटावा मुख्य शाखा अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय औरैया शाखा अध्यक्ष प्रेमनारायण मिश्रा बकेवर शाखा अध्यक्ष अनुरूद्ध चतुर्वेदी तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों को प्रतिभागियों के साथ आएं शिक्षकों सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात विभिन्न जिलों से पधारे छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ छात्र छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया प्रत्येक टीम तथा निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्य अनदान बक्सी श्रीमती आरती मिश्रा व राजीव मिश्रा एडवोकेट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद निर्णय लिया गया इसमें इटावा मुख्य शाखा से अर्चना मेमोरियल स्कूल की टीम ने प्रथम औरैया की सुदित ग्लोबल स्कूल की टीम ने द्वितीय व होली प्वाइंट एकेडमी भरथना की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्याम सुंदर चौरसिया को प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चंद्र शुक्ला ने व शाखा अध्यक्ष चन्द्रशेखर राठौर ने शाल भेंट कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं आतिथ्य शाखा भरथना द्वारा प्रांतीय व क्षेत्रीय दायित्व धारियों को सम्मानित किया गया। शाखा के सम्मानित सदस्य प्रताप नारायण मिश्र को उनके अवकाश ग्रहण करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। सभी को प्रातः स्वल्पाहार व दोपहर सुरूचिपूर्ण भोजन कराया गया। कार्यक्रम में भरथना शाखा के नवनियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई गई तथा उन्हें सम्मानित किया गया कार्यक्रम में भरथना शाखा के अनिल श्रीवास्तव, कमल भाटिया,संजय माधवानी,आदित्य पाण्डेय नीलू, राजेन्द्र दीक्षित पप्पू संगठन सचिव फूल सिंह पाल पुनीत पाण्डेय सर्वेश राठौर इन्जि विनोद पोरवाल मक्खन सिंह रूद्बपाल सिंह भदौरिया दरविन्दर सिंह सुभाष श्रीवास्तव अंकुर पोरवाल सुनील चौधरी दिव्यांशु दुबे सी के शुक्ला रमाकांत गुप्ता सलिल पोरवाल उपाध्यक्ष श्याम जी पोरवाल नेक्से,अंकित यादव,भानु प्रताप वर्मा, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती नीलिमा चौधरी शाखा की महिला संयोजिका श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव श्रीमती मिथलेश शुक्ला श्रीमती वीना श्रीवास्तव श्रीमती निशी तिवारी, श्रीमती रेखा पोरवाल सहित अनेक सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति रही राष्ट्रीय गान कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here