Homeबड़ी खबरेऑनलाइन गेम खेलने से युवक पर हुआ लाखों रूपए का कर्ज, रच...

ऑनलाइन गेम खेलने से युवक पर हुआ लाखों रूपए का कर्ज, रच डाली झूठी लूट की साजिश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नौजवानों से ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम ना खेलने की अपील कि

इटावा : जनपद के थाना फ्रेण्डस कालोनी पर बीते 28 अक्टूबर को राम मनोहर पुत्र शिव सिंह निवासी अड्डा अजुद्दी थाना इकदिल के द्वारा सूचना दी गयी थी कि उसके साथ भरथना रेलवे क्रॉसिंग पुल के ऊपर पल्सर मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रुपयों से भरा बैग छीन लिया गया है । सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । एवं घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह फिनों बैंक मे कार्य करता है तथा ई कार्ट से कैश ले जाने का काम करता है तथा आज जब वह अपनी कंपनी से निकलकर ओवरब्रिज पर पहुंचा तो अचानक पीछे से आ रही पल्सर मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों द्वारा उसका बैग छीन लिया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे हेतु इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्य एकत्रित किये गये एवं ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद मे लगवाये गये सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी । जांचोपरान्त यह संज्ञान में आया कि राम मनोहर पुत्र शिव सिंह ई कार्ट कंपनी से 2,29,000 लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था तभी उसने बैंक में न जाकर पुलिस को झूठी लूट की सूचना दे दी ।

जिसके आधार पर थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 299/2024 धारा 316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।पुलिस पूछताछ में उक्त युवक से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उक्त युवक द्वारा बताया गया कि यह सब मैंने इसलिए किया कि मैं ट्रेडिंग पर पैसा लगाता हूँ और मैं पैसे को हार गया था इसी कारण से मेरे ऊपर कर्ज हो गया था मुझे उधारी चुकानी थी तभी मैंने योजना बनाकर षडयन्त्र के तहत पुलिस को यह सूचना दी थी । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फ्रेण्डस कालोनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 299/2024 धारा 316(2) बीएनएस में धारा 317(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।

घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी धारा 207 एमवीएक्ट के तहत सीज किया गया है ।जानकारी देते हुए जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किया गया उक्त युवक ऑनलाइन गेम (ट्रेडिंग) खेलता था जिसमें यह युवक लगभग साढ़े चार लाख रूपए हार गया और युवक के ऊपर कर्ज हो गया कर्ज चुकाने के लिए युवक ने लूट की झूठी सूचना दी गयी थी, युवक के पास से नगदी, बैग, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीक्रत ज्कारते हुए युवक को जेल भेजा जा रहा हैसाथ ही जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के द्वारा जनपद के नवयुवकों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति ऐसे जोखिम भरे ऑनलाइन गेम ना खेले जिससे किसी भी व्यक्ति तथा उसके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़े ।

RELATED ARTICLES

Most Popular