Homeप्रदेशत्यौहारों के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर कार्य कर रही भरथना पुलिस...

त्यौहारों के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर कार्य कर रही भरथना पुलिस…

इटावा/भरथना : कस्बे में दिवाली के त्यौहार पर बाजारों में भारी भीड़ के साथ-साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर भारी जाम की तस्वीरें देखी जा रही, नगर के प्रमुख बाजार समेत सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस का कड़ा पहरा है, भरथना पुलिस पूरी सतर्कता के साथ नगर में गस्त कर रही है, नगर के बैंकों, प्रमुख चौराहों पर तथा बाजारों में भरथना पुलिस अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रही है ।

नगर के सरोजनी रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा के बाहर काफी संख्या में मोटरसाइकलों का जमावड़ा लगा देख भरथना के थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक के अन्दर से ग्राहकों को बुलाकार उन्हें अपनी-अपनी मोटरसाइकिल सडक पर खड़ी ना करने की हिदायत दी, साथ ही लोगों से उनकी मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी करने को कहा । भरथना थाना प्रभारी द्वारा स्वयं ही नगर में गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है साथ ही नगर के व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है, नगर में अराजक तत्व माहौल खराब ना होने पाए इसको लेकर भी भरथना पुलिस अलर्ट मोड़ पर कार्य कर रही है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular