Etawah/भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला यादव नगर में बीते बुधवार की रात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एक ओर जहाँ भरथना पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है तो वही दूसरी ओर देर रात हुयी चोरी ने पुलिस के सामने एक और चुनौती खड़ी कर दी है. सूने मकान से चोरी के दौरान चोर अपने साथ सोने चांदी के आभूषण समेत कीमती सामान चुरा कर ले गए है ।
मोहल्ला यादव नगर निवासी बेबी पत्नी सुनील कुमार ने भरथना थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि बीते बुधवार की रात वह अपने दुसरे घर में सो रही थी तभी देर रात चोरों द्वारा उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सुबह जब वह अपने घर आई तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुयी. बीती रात हुयी चोरी की घटना में घर का ताला तोड़कर चोर अपने साथ घर में रखे 250 ग्राम चांदी के जेवर, सोने की कानों की वाली तथा एक एलईडी टीवी चुराकर ले गए है ।
गृह स्वामिनी बेबी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी बहु की तबियत खराब होने की वजह से वह अपने दूसरे घर में लेटी हुयी थी सुबह जब वह अपने इस घर पर आयी तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुयी. चोरी की इस घटना से लगभग 90 हजार रूपए का नुक्सान हुआ है. साथ ही मौके से दो लोहे के सरिये भी मिले है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है मामले की जांच की जा रही है ।
रिपोर्ट- नितिन दीक्षित , भरथना