वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस लाइन इटावा में फीता काटकर यातायात माह नवंबर 2024 का शुभारंभ कर दिया गया है उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया…आपको बता दें प्रत्येक वर्ष की भांति नवंबर में यातायात माह के रूप में मनाया जाता है । इसके दृष्टिगत आज पुलिस लाइन इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा द्वारा यातायात माह नवंबर 2024 का शुभारंभ किया गया । महोदय द्वारा सभी पुलिस कर्मियों एवं उपस्थित नागरिकों तथा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गयी।
आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि हादसों में मृत्यु दर बढ़ रही है । इसको रोकने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें , दो पहिया वाहन चालक हैलमेट लगाकर और चार पहिया चालक सेफ्टी बैल्ट लगाकर वाहन ड्राइव करें । वाहन को उचित स्थान पर पार्क करे और वाहन संबंधी सभी पेपर रखे । टैम्पों चालक ओवर लोड सवारियां न भरें । वाहन को तेज गति और शराब पीकर न चलायें साथ ही बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य जनता में जागरूकता पैदा करना है ।
इस पूरे माह में जनसाधारण तथा स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। जनपद में जो भी व्यक्ति यातायात नियमो का उल्लंघन करेगा उनके विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। इसी दौरान महोदय द्वारा यातायात उपकरण स्टॉल का भ्रमण किया गया तथा उनके प्रयोग किये जाने विषय में जानकारी की गयी एवं यातायात उपकरणों का अधिक से अधिक के प्रयोग किये जाने हेतु यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया।इसके उपरान्त ट्रैफिक संबंधी नियम और लोगों को यातायात संबंधी जानकारियां देने के लिए यातायात माह नवंबर 2024 जागरुकता रैली का शुभारंभ फीता काटकर किया गया साथ ही लोगों को यातायात संबंधी जानकारी और जागरूकता देने के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
कार्यक्रम में आमजनों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के प्रांरभ एवं अन्त मे सभी के द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया ।जागरुकता रैली पुलिस लाइन इटावा से रवाना होकर, एसएसपी चौराहा, शास्त्री चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, पक्का तालाब चौराहा, पुलिस लाइन तिराहा से वापस पुलिस लाइन इटावा में समाप्त की गयीकार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्यापाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सत्यपाल सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, एवं पुलिस के अन्य अधि0/ कर्म0गण मौजूद रहे ।