भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पाली भरथना मार्ग पर देर शाम एक तेज रफ्तार ओमनी वैन ने एक साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद ओमनी वैन चालक तेज रफ़्तार वैन लेकर मौके से फरार हो गया।
घायल हुआ युवक कक्षा 12 का छात्र था। तथा अपने गांव में छोटी सी परचून की दुकान किए हुए था। अपनी दुकान का सामान लेकर युवक अपने गांव साइकिल से वापस जा रहा था तभी भरथना पाली मार्ग पर देर शाम एक ओमनी वैन ने टक्कर मार दी थी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
गंभीर रूप से घायल हुए कौशल पाल पुत्र राजवीर पाल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम घमुरिया को परिजनों द्वारा भरथना के एक निजी चिकत्सालय ले जाया गया था। जहां से घायल हुए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भरथना ले जाया गया था। घायल हुए युवक की गंभीर स्थिति के चलते उसे तुरंत ही सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया था। सैफई पीजीआई में देर रात डेढ़ बजे उपचार के दौरान उसकी मौत गई थी. जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
मृतक के पिता राजवीर सिंह पुत्र स्व राजबहादुर ने ओमनी कार यूपी 75 जेड 3230 के अज्ञात चालक के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.
रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना