दबंगों ने दुकानदार के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

0
73

भरथना : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला राजागंज में बीते शुक्रवार की दोपहर नामजदों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दुकानदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मोहल्ला राजागंज निवासी श्री चन्द्र पुत्र किशन गोपाल ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए थाना पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे उसका भाई किशन चन्द्र अपनी दुकान पर मिठाई बेच रहा था तभी लल्लू सिंह पुत्र नामालुम, निवासी भुलईपुर, अविनेश कुमार पुत्र अरविन्द सिंह, ललित यादव पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी भुलईपुर थाना अछल्दा तथा पंकज कुमार पुत्र कमलेश कुमार इन्दरगढ जिला कन्नौज एक राय होकर आये और गुंडई दिखाते हुए अभद्र भाषा में मिठाई तोलने को कहने लगे. जिसके बाद मोल भाव को लेकर विवाद बढ़ गया.

दबंगों द्वारा एक राय होकर पीड़ित के भाई को घसीट कर लाठी डंडों से मारपीट करने लगे. अपने भाई को पिटता हुआ देख बचाने पहुंचे श्रीचन्द्र के साथ भी नामजद दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी. तभी उक्त नामजदों द्वारा पीड़ित के भाई किशन चन्द्र के सर पर ईट से हमला कर दिया जिससे श्री चन्द्र का सर फट गया. तथा पीड़ित के शरीर में भी चोटें आई है.

झगड़ा बढ़ता देख स्थानीय दुकानदार तथा स्थानीय निवासी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े लोगों की भीड़ इकठ्ठा होता देख आरोपी नामजद गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल से भाग गए. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए पीड़ित के भाई को किसी तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया. जहाँ पहुंची भरथना पुलिस द्वारा मेडिकल कराकर घायल को जिला अस्पताल रेफर कराया.

पीड़ित की तहरीर पर भरथना पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here