Homeप्रदेशपुलिस कॉन्स्टेबल ने युवक पर तानी पिस्तौल, लोगों की भीड़ ने कॉन्स्टेबल...

पुलिस कॉन्स्टेबल ने युवक पर तानी पिस्तौल, लोगों की भीड़ ने कॉन्स्टेबल को जूता मारने की दी धमकी – वीडियो वायरल

इटावा के चकरनगर थाना क्षेत्र के निरंजन इंटर कॉलेज के पास किसी बात को लेकर युवक और 112 सिपाही से कहां सुनी हो गयी। 112 पीआरबी पुलिस कांस्टेबल भङक गया और युवक को मां बहिन की गाली गलौज करने लगा। पुलिस कांस्टेबल को गुस्सा आ गया और आवेश में आकर युवक के ऊपर पिस्टल तान दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वहीं 112 पीआरबी कांस्टेबल की गुस्सा देखें तो ऐसा प्रतीत हो रहा कि बड़ी घटना घट सकती थी। वही दूसरा सिपाही कांस्टेबल को समझाते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है बताया जा रहा है कि इस दौरान आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गयी और पुलिस कांस्टेबल पर उग्र हो गए और पुलिस कांस्टेबल को गाली गलौज करने‌ और जूता मारने की एक शख्स की वीङियो मे आवाज सुनाई दे रही हैं।

Advertisement ———————————————————- सम्पर्क सूत्र – 8650921188, 8650931188

हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती…उक्त घटना का वीङियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है…जहां पुलिस हर गली चौराहे मोड पर धूप हो चाहे बरसात रात हो या दिन पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा में मुस्तैदी से नजर आती हैं। लेकिन ऐसे सिपाही की वजह से विभाग के उच्च अधिकारियों को भी बदनामी की फेस करना पङता है अब सिपाही किस कारण से उग्र हुआ ये तो आधिकारिक जांच का विषय है जिसकी पुष्टि वीडियो के आधार पर नहीं की जा सकतीउक्त लिखी गई लाइनों में वायरल वीडियो के आधार पर लिखा गया है जो की तस्वीरों में दिखाई दे और आवाज सुनाई दे रही है जिसकी पुष्टि नहीं की जा सकती?वही जब इस वीडियो के संबंध में चकरनगर सीओ प्रेम कुमार थापा से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है जांच की जा रही है इसकी जांच उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular